गाजियाबाद। अर्थलावासियों से मिलीं कांग्रेस प्रवक्ता डॉली शर्मा, बेमौसम उफनते सीवर से हुए जलजमाव पर जताया क्षोभ।
गाजियाबाद। गुरुवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र की पूर्व एमपी प्रत्याशी डॉली शर्मा ने स्थानीय कांग्रेस नेता विनोद चौहान के साथ अर्थला के बेमौसम उफ़नते सीवर से हुए जलजमाव वाले मलिन इलाकों का दौरा किया। जहां गाजियाबाद नगर निगम के अपरिपक्व सीवर एंड ड्रेनेज व्यवस्था के चलते वर्षपर्यंत अकस्मात होने वाले गंदे जलजमाव से उतपन्न अमानवीय परिस्थितियों का जायजा लिया। इसी क्रम में विकास के मुद्दे पर केंद्रीय राज्यमंत्री व स्थानीय सांसद जनरल वी के सिंह को आईना दिखाया और सार्वजनिक मंच पर बहस करने की चुनौती देते हुए कहा कि मैं इनके विकास के तमाम दावों की पोल ऑन द स्पॉट खोलूंगी। हर उस जगह पर जाऊंगी, जहां विकास की किरण अबतक नहीं पहुंची है।
0 टिप्पणियाँ