दनकौर - कस्बा बिलासपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी जिसमें आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना , सुकन्या समृद्धि योजना , पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की जानकारी दी गई । योजना के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया गया तथा आत्मनिर्भर विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प भी दोहराया गया ।
मुख्य वक्ता रवि कुमार एडवोकेट ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी । डॉक्टर तकी इमाम ने आयुष्मान भारत कार्ड के संबंध में बताया कि कार्ड से लोगों को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये का इलाज सरकार की तरफ से फ्री कराया जा रहा है , परिवार के हर बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र जरूर बनना चाहिए।
इस दौरान एक प्रश्नोत्तरी गेम भी खेला गया जिसमे चंचल जैन, हीरालाल को ईनाम दिया गया पूजा कुमारी को आधार कार्ड बनाने तथा नाजिम को विकसित भारत की योजना के लिए सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा की इस अवसर पर सुशील कुमार , बृजेश राजपूत, दानिश , भूपेंद्र कुमार , हाकिम , कपिल , चंचल , अतीत पठान ,रवि कुमार आदि उपस्थित है संचालन सरवन कुमार ने किया ।
0 टिप्पणियाँ