रजापुर अभिनव फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड द्वारा कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया|




मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स
गाजियाबाद ग्राम गुज्जर गढ़ी में लघु कृषक व्यापार संघ कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग भारत सरकार द्वारा गठित (FPO) रजापुर अभिनव फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड द्वारा कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया| जिसमें किसानों को FPO के महत्व व उससे जुड़ने के लाभ बताये गए| FPO के अधिकारी संजय सिंह व किसान मित्र शरत चन्द्र ओझा ने किसानों को सम्बोधित करते हुए बताया कि FPO में संगठित होने से किसानों को बेहतर सौदेबाजी की शक्ति मिलती है व कैसे गठन द्वारा ग्रीन हाउस, कृषि मशीनीकरण व शीत भंडारण की सुविधा दी जा सकती है, इसके अलावा संगठन ने चन्द्रलोक कालोनी मसूरी में व्यापार केंद्र किसानों के लिए स्थापित किया जा रहा है, जिसमें सदस्य किसानों को आदानों व सेवाओं का उपयोग रियायती दरों पर उपलब्ध होगा| जैसे कि उत्तम व नवीनतम किस्म के बीज, खाद व कीटनाशक दवायें उपलब्ध होगी इस किसान गोष्ठी में सम्मिलित सभी किसानों को बताया गया कि भारत सरकार द्वारा संचालित यह उपक्रम है| 


Post a Comment

0 Comments