पार्षद जाकिर सैफी सहित वार्ड 92-95 कैला भट्टा इस्लाम नगर के मतदाता बैठे एक दिवसीय धरने पर


जितेन्द्र सिंह दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता गाजियाबाद
गाजियाबाद कलक्ट्रेट परिसर के धरना स्थल पर वार्ड 92,95 के मतदाता बैठे एक दिवसीय धरने पर धरना प्रदर्शन कारी पार्षद जाकिर अली सैफी वार्ड 95 नगर निगम ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान में वार्ड 92, की मतदाता सूची भाग सं-1182 (पुरानी भाग सं-1113) की BLO श्रीमति अंजलि द्वारा अपनी ड्यूटी ही नही की गयी, जिसके कारण उक्त मतदाता सूची में नए मतदाताओ के नाम सम्मिलित नही हो पाए है जब जब BLO श्रीमति अंजलि से फोन के माध्यम से सम्पर्क किया गया तब तब उन्होंने फोन नम्बर ब्लॉक लिस्ट में कर दिए तथा अपने सुपरवाइजर के फोन भी नही उठाए मतदाता सूची भाग सं- 1182 की BLO अंजलि ने अपना कार्य मतदाता सूची भाग सं-1181( पुरानी भाग सं-1112) के BLO भारत भूषण से सांठ गांठ कर कराया गया है जिसमे भारत भूषण ने कार्य ईमानदारी से नही किया है पुन निरीक्षण अभियान के प्रथम चरण में जिन मतदाताओ के नाम सूची में सम्मिलित करने के लिए भारत भूषण को दिए गए थे उन में से ज्यादातर मतदाताओ के नाम आये ही नही जिसका मुख्य कारण भारत भूषण द्वारा सम्भावित प्रत्याशीयो से सांठ गांठ रही है भारत भूषण ने उन्ही सम्भावित प्रत्याशीयो के मनमाफिक कार्य किया है जिसकी सिकायत मेने पूर्व में की थी जो कि जांच का विषय है यदि जांच होती है तो उक्त BLO द्वारा की गई भारी धांधली का खुलासा होगा, मतदाता सूची दूसरे अभियान के चरण में BLO अंजलि को लगभग 55 परिवर्धन फॉर्म दिए गए थे उन परिवर्धन फॉर्म को अंजलि ने जमा ही नही किया गया ऐसे ही मतदाता सूची भाग सं-1188 (पुरानी भाग सं-1119) में लगभग 11 मतदाताओ के नाम सम्मलित नही हो पाए है वार्ड 95 की मतदाता सूची भाग सं- 1215 (पुरानी भाग सं-1145) काफी मतदाताओ के नाम पुनरिक्षण अभियान के प्रथम चरण में BLO अनीस अहमद जी को दिया था जिसमे से एक मतदात का नाम सम्मिलित नही हो पाया जो खुद आगामी नगर निगम निकाय चुनाव में वार्ड 95 से पार्षद पद के लिए संमभावित प्रत्याशी है, ऐसे ही मतदाता सूची भाग सं-1216 (पुरानी भाग सं-1146) दो मतदाताओं के नाम व उम्र में सनशोधन होना था दोनो खुद आगामी नगर निकाय चुनाव में वार्ड 92 से पार्षद पद के लिए संमभाभित प्रत्याशी है जिनको संशोधित नही किया गया है उलेखनीय यह है कि वार्ड 92,95 की मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में किसी भी BLO द्वारा किसी को भी परिवर्धन, संशोधन कोई रसीद नही दी गयी, पार्षद जाकिर सैफी ने कहा इस सम्बंध में मैने पूर्व में शिकायत भी की थी लेकिन इस गम्भीर विषय पर ध्यान न देकर नज़र अन्दाज किया गया, जिसके कारण मतदाता सूचियों में नये नाम सम्मिलित करने में बड़ी धांधली की गयी है, जिसकी जांच उपरांत गड़बड़ी/धांधली करने वालो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी व जिन मतदाताओं के नाम सम्मिलित न कर मतदान अधिकार से वंचित किया गया है उनका नाम उपरोक्त मतदाता सूचियों में नियमानुसार सम्मिलित होने व संशोधन होने अति आवश्यक है वार्ड- 92, 95 की मतदाता सूची सही क्रम में नही है जिसके कारण मतदाताओ को अपने नाम ढूंढने में काफी परेशानी होती है तथा काफी मतदाताओं को अपना वोट मिलता ही नही है इसलिए उक्त दोनों वार्डो की मतदाता सूची सही क्रम में होनी अति आवश्यक है। इसी दौरान धरने पर बैठे लोगों ने जिला अधिकारी मोहदय/ तथा जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय से अपील की अपील के साथ साथ उन्होंने यह भी कहा कि यदि हमारे वार्ड के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सही क्रम से नही जोड़े गए तो हम अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेगे।

Post a Comment

0 Comments