5 साल की बच्ची के साथ दंरिदगी करने के आरोप में वांछित चल रहे आरोपित को पुलिस को अरेस्ट कर लिया।

फ्यूचर लाईन टाईम्स सुंदरलाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी

गौतम बुद्धनगर।नोएडा-ग्रेटर एरिया में रहने वाली 5 साल की बच्ची के साथ दंरिदगी करने के आरोप में वांछित चल रहे आरोपित को पुलिस को अरेस्ट कर लिया। कुछ दिन पहले पडोस में रहने वाले दोस्त की बेटी को टॉफी देने के बाहने से घर लाकर उसके साथ दरिंदगी करने की थी। पीडिता का मेडिकल में पुष्टी होने पर आरोपित को अरेस्ट करके कोर्ट में पेश किया जा रहा है।अडिशनल डीसीपी ग्रेनो, विशाल पांडे ने बताया कि दादरी क्षेत्र के एक गांव में दो परिवार किराये पर रहकर सिकंद्राबाद  स्थित निजी कंपनी मे नौकरी करते है। कुछ दिन पहले आरोपित घर पर ही था बच्ची का पिता डियूटी गया था आरोप है आरोपित बच्ची को टॉफी देने के बाहने से घर ले आया और उसके साथ दरिंदगी कर दी, बच्ची के रोने पर उसकी मां ने देखा तो उसकी हालत खराब थी शोर मचाने पडोसियों के पहुचे पर आरोपित फरार हो गयी बच्ची की मां ने उसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट कर दी। पुलिस ने मेडिकल कराया रेप की पुष्टी होने पर मंगलवार को कोट गांव के पास आरोपित विनोद को अरेस्ट करके कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
कोतवाली के एसएचओ कार्यालय में मंगलवार को त्यौहारो के शुरूवात में पीस कमेटी का मिटिंग का आयोजन किया। मिटिंग में क्षेत्र के मुख्य सभी धर्मो व जातियों को लोगो सामिल हुये। एक दूसरे के त्यौहारो को मिल झुल कर भाइचारे के साथ बनाने का आश्वसन दिया। जीटी रोड पर जाम से निजात पाने के लिये तहसील के सामने यूटर्न को बंद करने लिये सुझाव भी रखा गया।पूर्व की भांति मंगलवार को एसएचओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने पीस कमेटी के लिये क्षेत्र के लोगो को बुलाया। मिटिंग में क्षेत्र के मुख्य लोगो ने अपने अपने विचार रखे, और आश्वसन दिया कि क्षेत्र सभी के त्यौहारों के मिलझुल कर मनाने की पहले से परंपरा चली आ रही है। वही भारतीय किसान यूनियन अंबावता के तहसील अध्यक्ष राजकुमार ने जीटी रोड पर लगने वाले जाम को लेकर सुझाव रखा �

Post a Comment

0 Comments