रसोई और भोजन में अदरक,लहसुन,प्याज,काली मिर्च,काढा,चाय आदि करे उपयोग

फ्यूचर लाइन टाईम्स


गाजियाबाद  :  भारत संजीव आजाद (संजीव सक्सेना संस्थापक भारतीय हिन्द फौज,श्री चित्रगुप्त मिशन ट्रस्ट,प्रभारी अखिल भारत हिन्दू महासभा ने कहा कि भारत की संस्कृति  और भारतीय पद्धति पूरे विश्व में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान और भूमिका रखती है इस समय पूरा विश्व कारोना महामारी से लड रहा है भारतीय पद्धति के अनुसार इस महामारी से लड़ने में हमारा शरीर और हम स्वयं भूमिका निभा सकते हैं भारत के प्रधानमंत्री जी ने हम सभी को अपने-अपने घरों में रहने का आग्रह किया है जिसका हम सभी को पालन करना चाहिए साथ ही हजारों बरसों के इतिहास को ध्यान में रखते हुए मैं यह दावा कर सकता हूं कि इस महामारी से बचाव के लिए हमें भारतीय पद्धति के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर हल्दी लगानी चाहिए और अपनी-अपनी रसोई और भोजन में अदरक,लहसुन,प्याज,काली मिर्च,काढा,चाय आदि का उपयोग करना आपकी शारीरिक क्षमता बढाने में काफी कारगर साबित हो सकता है इसलिए दवाओं के साथ साथ आप सभी इसका भी उपयोग करें ।क्योंकि जब भी भारत में कभी कोई भी महामारी फैली है तब इस प्रकार के उपयोग काफी कारगर सिद्ध हुये हैं।


Post a Comment

0 Comments