अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वाले की सूचना देने वाले को सरकार दे ईनाम !

फ्यूचर लाइन टाईम्स


दादरी : अभिषेक मैत्रेय अपना जनहित समिति केे संयोजक ने कहा कि कोरोना वायरस ज्यादा लोगो मे न फेले इसके लिए देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा पूरे देश को 21 दिन के लॉकडाउन किया है। परंतु कुछ व्यक्ति बिना किसी आवश्यक कार्य के भी घर से निकल रहे है इससे बीमारी फलने से कहा रुक शक्ति है। जिस देश मे यह बीमारी अपने पाव पसर चुकी है उन देशो का जनसंख्या घनत्व हमारे देश से बहुत ही कम है। अगर भारत मे तीसरे चरण  मे बीमारी फैल गयी तो देश महामारी की वजह से अपने देश के बहुत सारे नागरिको को खो देगा साथ आर्थिक रूप से पूरी तरह टूट जायेगा। 
लोगो का अनावश्यक रूप से निकाली छोटे कस्बो के गली मोहल्ला का। 
मेरा एक सुझाव है । जिस प्रकार कोरोना के बारे मे जानकारी देने पर सरकार ने लोगो को इनाम दिया है इसी प्रकार की कोई योजना बनाये की कोई भी व्यक्ति से लोगो की सूचना फोन से, या व्हाट्सप् से अधिकारी को दे की ये लोग अनावश्यक रूप से अपने घर से बाहर निकल रहे है। इस इनाम की धनराशि को उन्ही लोगो से वसूला जाए। 
यह मेरा अपना सुझाव है। 
और साथ ही बहुत सारे व्यक्ति देव दूत के रूप मे गरीब और भूखो को खाना खिला रहे है उनका हृदय से आभार, परंतु इस तरह से भी बीमारी फलाने के ज्यादा चांस है। अगर सभी मिलकर कुछ स्थान चाँहित करके कुछ साथियो को प्रशासन की अनुमति से खाना दे तो बहुत ही अच्छा होगा जो और खाने का समान वितरित कर रहे है वो सभी उन्ही निषित स्थान तक पहुच सकते है।जिससे आप सभी जो उनकी मदद करना चाहते है वो भी होती रहे और बीमारी भी नही  फेलेगी। 


Post a Comment

0 Comments