सहज योग से परमात्मा का साक्षात्कार सम्भव ।

फ्यूचर लाइन टाईम्स


बस्ती महोत्सव में सहज योग के द्वारा हजारों लोगो ने प्राप्त किया आत्मसाक्षात्कार


बस्ती महोत्सव जो 28 जनवरी से 1 फरवरी तक संचालित हुआ यह महोत्सव अपने पूर्णता को प्राप्त किया  बस्ती महोत्सव के इस कार्यक्रम में सहज योग ध्यान केंद्र बस्ती के सहयोगियों द्वारा एक स्टाल लगाया गया जिसमें बस्ती महोत्सव में  आने वाले विभिन्न लोगो को सहज योग के बारे में बताया गया। इन दिनों में लगभग हजारों लोगों ने आत्म साक्षात्कार प्राप्त किया। सहज योगियों ने बताया कि सहज योग एक सूक्ष्म एवं जीवन्त क्रिया है। जिसमें शरीर के अंदर की शक्ति का योग प्रकृति में व्याप्त परमात्मा की प्रेम शक्ति से हो जाता है और हमारे अंदर परमात्मा की शक्ति चैतन्य के रूप में बहने लगती है और हम परमात्मा से जुड़ जाते हैं। इसी घटना को आध्यात्मिक जगत में योग कहते हैं। इस क्रिया की खोज परम पूज्य श्री माताजी निर्मला देवी ने किया जिनके तस्वीर के समक्ष बैठने एवं शुद्ध इच्छा शक्ति से तत्क्षण सहजता से संभव हो रहा है। जिसके माध्यम से मानव जीवन में व्याप्त चिंता क्रोध तनाव कम होने लगते हैं। एकाग्रता एवं स्मरण शक्ति का विकास होने लगता है। लोग विभिन्न प्रकार की  कुप्रवृत्तियों से छुटकारा पाने लगते हैं तथा जीवन में आध्यात्मिक आनंद तथा उन्नति प्राप्त होने लगता है। इसका आनंद सभी धर्मों के लोग प्राप्त कर सकते हैं यह क्रिया नियमित ध्यान धारणा से संभव है। सहज योग भारत के विभिन्न जिलों तथा दुनिया के लगभग 180 देशों में पूर्णतः नि:शुल्क संचालित है। संपूर्ण मानव जगत के लोग अपने नजदीकी ध्यान केंद्र पर जाकर इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं
बस्ती में सहज योग गौरी दत्त धर्मशाला में प्रत्येक रविवार प्रातः 10 बजे संचालित होता है जो कि पूर्णतः निःशुल्क है ।


Post a Comment

0 Comments