खंबे और मीटर का काम कराने के लिए रखे हुए हैं प्राइवेट लड़के 

फ्यूचर लाइन  टाईम्स.. 


गाजियाबाद बिजली विभाग के बड़े अधिकारी अपने ही विभाग की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं और बिजली विभाग का काम कराने व उगाही सिंडीकेट चलाने वाले लड़कों को बचाने में लगे हुए हैं जिसका जीता जागता नमूना आज दिनांक 28-2-2020 दिन शुक्रवार सुबह लगभग 11:30 बजे के आसपास देखने को आया, प्राप्‍त सूत्रों के अनुसार राजेंद्र नगर बिजली घर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिजलीघर कोयल एनक्लेव क्षेत्र के मेन 25 फुटा रोड गली नंबर 10 ए ब्लॉक नियर बाई जनता मेडिकल सेंटर के पास अपने आप को लाइनमैन बताने वाले व्यक्ति राहुल ने मकान में लगे 1 मीटर को मकान के अंदर से उखाड़ कर बाहर लगा दिया व तार को बीच से काटकर तार के ऊपर टेप लगाकर उसको छोड़ दिया जब यह सारा मामला आसपास के लोगों ने देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पहले तो जेई साहब को देनी चाहि परंतु उनका फोन नहीं उठा तो उसके बाद जनता के कुछ लोगों ने यह बात हमारे संवाददाता को बताई तो संवाददाता ने पहले तो एक्शन राजीव आर्य को फोन किया और सूचना दी जिसके बाद एसडीओ को फोन किया और सारा मामला बताया, बाद में उपभोक्ता ने बताया कि मैं पहले बिजली घर गया था वहां पर मौजूद रहे मीटर रीडर डी के (DK) ने बताया कि 500 से 700 रुपए लगेंगे और मुझे राहुल नामक लाइनमैन है का फोन नंबर (8860231224) दीया तो मैंने सोचा कि यह बिजली विभाग का ही लाइनमैन होगा परंतु मुझे नहीं पता था कि यह प्राइवेट लड़का है यह सारी बात उपभोक्ता ने एक्शन राजीव आर्य और एसडीओ को बताई तो एसडीओ ने मौके पर जेई को भेजने की बात कहीं परंतु डेढ़ घंटा बीत जाने के बाद भी जेई निरंजन मौर्या मौके पर नहीं पहुंचे तो उन्हें दोबारा फोन किया गया लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने यह बात कह कर टाल दी कि मैं अभी कहीं बाहर हूं, वहीं एक्शन राजीव आर्यन का कहना है की अगर हमारे पास कोई लड़का अवेलेबल नहीं होता तो हम प्राइवेट लड़के से काम करा लेते हैं व उन्होंने प्राइवेट लाइनमैन को बचाते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया और कहने लगे कि जब उपभोक्ता को कोई परेशानी नहीं है तो इस बारे में तो समस्या नहीं होनी चाहिए इससे साफ जाहिर होता है की जेई निरंजन मौर्या ने अपनी कमाई के चक्कर में इन प्राइवेट लड़कों को रखा हुआ है जिसका जीता जागता सबूत प्राइवेट लाइनमैन राहुल है यह वही लड़का है जिसकी पहले भी उच्च अधिकारियों से कई बार शिकायत की जा चुकी है वहीं प्राइवेट लाइनमैन राहुल ने बताया कि मैं चार-पांच संविदा कर्मियों के लिए काम करता हूं और जो भी संविदा कर्मी मुझे काम करने के लिए कहता है उसको मैं अपनी कमाई से कमाए हुए कुछ पैसे दे देता हूं इस बात से साफ जाहिर होता है कि बिजली विभाग के अधिकारी आज भी अपनी कमाई के चक्कर में इन लोगों को अपने पास पनाह दे रहे हैं जिससे बिजली विभाग की छवि व साथ में सरकार की छवि भी खराब हो रही है वैसे इसकी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व गाजियाबाद के जिलाधिकारी से की जा रही है( एक्शन राजीव आर्य और जेई निरंजन मौर्या के संरक्षण में कर रहे हैं प्राइवेट लड़के काम)


 


Post a Comment

0 Comments