-->

नेशनल हाईवे 91 हाईवे के नाम पर कलंक : सन्नी तेगा प्रधान

फ्यूचर लाइन टाईम्स  


राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 91 पर गाजियाबाद व दादरी के बीच चावल मिल के सामने


सड़कों के विकास के नाम पर जनता के साथ धोखा किया जा रहा विकास की झूठी इबादत  लिखी जा रही है इसका जीता जागता उदाहरण आप वर्तमान में दादरी गाजियाबाद रोड नेशनल हाईवे 91 पर चावल मिल के पास देख सकते हैं ज़िला गौतमबुद्ध नगर मे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया का हाईवे संख्या 91 पर बडे हादसा आये दिन होते रहते है यहाँ गड्ढे इतने बडे है कि अन्दाजा लगना मुश्किल है कि पानी इतना भरा हुआ होता है कि सड़क में गड्ढे का पता ही नहीं चलता यंहा ना कोई पानी निकासी का कोई रस्ता है। यहां पर कई घटनाएं हो भी गयी फिर भी एन एच ए आई कोई भी अधिकारी इसको संज्ञान में नहीं ले रहा है प्रत्येक दिन यहां पर नेता मंत्री व जिला प्रशासन के लोगों का आना जाना रहता है लेकिन किसी का इस तरफ ध्यान नहीं है यहाँ टोल लेने के लिए हाइवे वाले है लेकिन सड़क मरम्मत के लिए नही आखिर कौन है इसका जिम्मेदार ?  इसकी  शिकायत हम पूर्व में भी  एन एच ए आई से और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से कर चुके है और आज भी मा.मंत्री  से शिकायत की है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ