फ्यूचर लाइन टाईम्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन का आज मुजफ्फरनगर में आगमन हुआ। जशोदाबेन मुजफ्फरनगर में स्थित तीर्थ नगरी शुक्र तीर्थ पहुंची। जशोदाबेन ने शुक्र तीर्थ पहुंचकर वटवृक्ष के दर्शन किए। जशोदाबेन शुक्र तीर्थ में कई स्थानों पर जाएंगी और धर्म लाभ उठाएंगी। एक अनाथ आश्रम में भी जशोदाबेन का जाने का कार्यक्रम है। उसके बाद विश्व विख्यात पंचमुखी महादेव के दर्शन करने संभल हेड़ा पहुंचेगी जशोदाबेन। शाम को जशोदाबेन मुजफ्फरनगर के गणमान्य लोगों से मुलाकात करेंगी और रात्रि विश्राम भी मुजफ्फरनगर में ही होगा।
0 टिप्पणियाँ