-->

गाँव को खुले में शौच मुक्त करने पर किट वितरण कार्यक्रम

 फ्यूचर लाइन टाईम्स


हापुड़ .डाबर द्वारा पोषित स्वंय सेवी संस्था संदेश द्वारा ग्राम कमरुद्दीननगर में शौचालय सफाई किट वितरण का कार्यक्रम किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि संदेश संस्था के प्रबन्धकसी0एस0आर0 सुशील कुमार रहे ।सुशील कुमार ने उपस्थित महिला व् पुरुषों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने वाली स्वच्छ भारत मिशन योजना को साकार करते हुए संदेश संस्था द्वारा   700 से 7 कदम परियोजना के तहत धौलाना ब्लॉक में 28 गावों को खुले में शौच मुक्त किया जा चुका है। गांव पंचायत के दोनों गाँव कमरुद्दीननगर व नगला गज्जू के हर 484 परिवारों को शौचालय  सफाई किट का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।संदेश संस्था एवं डाबर के सहयोग से दोनों गाँव  में 81 व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण करके गांव को खुले में शौच मुक्त किया गया है।सामुदायिक संगठक संजीव भारद्धाज ने बताया कि संस्था के प्रबन्धक सुशील कुमार के आदेश पर गांव का सर्वे करने के पश्चात लाभार्थियों का सत्यापन किया गया उसके बाद शौचालय का निर्माण में सहयोग करके गांव को खुले में शौचमुक्त किया गया है। ग्राम प्रधान नेत्रपाल सिंह द्वारा सन्देश के प्रबन्धक का स्वागत किया तथा सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया व् सन्देश की टीम को इस कार्य में सहयोग के लिये सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में प्रधान नेत्रपाल सिंह  ने संस्था द्वारा किये गए कार्यो की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता बुजुर्ग टीकम सिंह सिंह ने की तथा मंच संचालन पूर्व प्रधान हरिओम चौहान  ने किया।इस अवसर पर संस्था के प्रबन्धक  ने इस कार्य में सहयोग के लिये सभी ग्रामवासी व् प्रधान गंगादाश गौतम को धन्यवाद दिया।इस अवसर  पर अजय कुमार ,दीपक सिंह,ओमवीर सिंह व सुन्दर सिंह काफी संख्या महिला पुरुष मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ