फ्यूचर लाइन टाईम्स
जनता इण्टर कॉलेज भोपा में प्रदेशीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शुक्रवार को विद्यालय प्रांगण में विभिन्न खेलों के विजेता खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश कुमार जी ने कहा कि खेलों से छात्रों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। छात्रों को पढ़ाई-लिखाई के साथ साथ खेल कूद प्रतियोगिताओं एवं पाठ्य सहगामी किर्या कलापों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
उन्होंने छात्रों का आह्वान करते हुए कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ ही साथ किसी भी खेल को जीवन में अपनाएं। खेलों के माध्यम से खिलाड़ी कैरियर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है आवश्यकता है उन्हें उचित मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण देने की। इससे पूर्व प्रदेश स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता में वंश कुमार एवं वालीबाल प्रतियोगिता में जतिन कुमार द्वारा विधालय का नाम रोशन करने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्रधानाचार्य श्री मानपाल सिंह एवं संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता श्री विपिन कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विधालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ