-->

बारिश ने खोली सफाई व्यवस्था की पोल

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


मुजफ्फरनगर  की बड़ी मंडी एशिया की सबसे बड़ी गुड मंडी में स्थित सब्जी मंडी में मंडी का रोड बना नाला


आने-जाने के रास्ते में भी नहीं है जहां पानी  का निकास न होने के कारण मंडी में हो रही है नाले जैसी गंदगी  जिसमें आने जाने वाले को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और  वहां के व्यापारियों में काफी  परेशान है जिसके कारण आए दिन कोई हादसा हो जाता है   बारिश होने के बाद वहां पर गंदगी इस तरह मच जाती है जिस तरह एक नाला  हो जाता है कोई अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देता है जिसके कारण व्यापारियों  का माल नहीं बिग पाता है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ