-->

अभी-अभी हुआ भीषण सड़क हादसा

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


मोरना - अज्ञात स्वीफ्ट कार ने बाईक में टक्कर मार दी। जिससे बाईक सवार तीन व्यक्ति घायल हो गये। घायलों को एम्बुलेंस द्वारा मोरना के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां से गम्भीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। 
थाना कांधला क्षेत्र के ग्राम राजपुर-छाजपुर निवासी व्यक्ति तबरेज आलम पुत्र मनसब, नफीस पुत्र गुलसनव्वर व मोमीन पुत्र मकसूद बसेडा गांव में स्थित मदरसे में कुछ कार्य से आये थे। वहां से तीनों व्यक्ति मोटर साइकिल द्वारा बिजनौर जा रहे थे। जैसे ही वह मोरना जानसठ मार्ग पर गांव भेडाहेडी के पास पहुंचे तथी अज्ञात स्वीफ्ट कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसमें तीनों घायल हो गये। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस द्वारा घायलों को मोरना के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया, जहां से गम्भीर हालत में उन्हें जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ