उत्तर प्रदेश पुलिस का सराहनीय कार्य,शहर की चकाचौंध में खोई वृद्ध महिला को उसके परिवार से मिलवाया, फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 09,2019, संवाददाता मोहित खरवार, नोएडा : गौतमबुद्ध नगर के नोएडा क्षेत्र में सेक्टर 18 सबसे व्यस्तम बाजार में एक 86 वर्ष की वृद्ध महिला अपनी बहू के साथ आई और जबतक बहू ATM से पैसे निकलती तब तक तो बाजार की अनोखी चहल पहल में गुम हो गई। हैरान ओर परेशान बहू पहुंची पुलिस चौकी पर और मांगी पुलिस से मदद ,86 वर्ष की वृद्ध महिला को अट्टा जितेंद्र राणा और सेक्टर 18 राघवेंद्र सिंह चौकी प्रभारियों ने काफी मसक्कत के बाद सेक्टर 37 से बरामद कर लिया। सच्चाई ये है कि वृद्ध महिला ग्रामीण परिवेश की होने के कारण इस हाईटेक सिटी की चमक दमक से अनजान थी। इस शहर की व्यस्त सड़को की ज़िंदगी से भटकती ही जा रही थी ।उसकी कोई सुनने वाला भी नही थी। नोयडा पुलिस से अपनी सहरानीय भूमिका निभाई और परेशान हालात में आँखों मे आँशु लिए सड़कों पर भटकी एक माँ को उसके परिवार से मिलवा दिया। हम ऐसे पुलिस के जवानों को सलाम करते है ।
0 टिप्पणियाँ