पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी बदमाश घायल गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की बाईक व अवैध असलहा बरामदः फ्यूचर लाइन टाईम्स दिनाँक अक्टूबर 09,2019, संवाददाता सुनील गौतम ,गाजियाबाद : थाना मसूरी पुलिस नाहल पटरी से मुरादनगर की तरफ जाने वाले पुल के पास चेकिंग कर रही थी एक बाईक सवार बदमाश को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया पर नही रुका भागते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर किया, पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश सागर पुत्र राम अवतार निवासी बिसाड़ा, थाना जारचा जनपद गौतमबुद्ध नगर गोली लगने से घायल हो गया है जिसे गिरफ्तार किया गया और उपचारके लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा एक खोखा कारतूस, एक चोरी की बाईक अपाचे बरामद हुई है। गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा चोर है जिस पर लूट, डकैती व चोरी आदि के करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं बदमाश के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । गिरफ्तार बदमाश थाना मसूरी के गैंगेस्टर एक्ट में वांछित व 25 हजार का ईनामी है।
0 टिप्पणियाँ