-->

ग्रेटर नोएडा में अपराधियों ने बिल्डर पर चलाई गोली

ग्रेटर नोएडा में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं. रागिनी गायक की गोली मारकर हत्याकांड के बाद एक और मामला सामने आया है. यहां एक बिल्डर पर अपराधियों ने दनादन गोलियां चलाई. गनीमत रही कि बिल्डर इसमें बच गया. फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 03, 2019, संवाददाता मनोज तोमर, ग्रेटर नोएडा : वारदात का वीडियो सामने आया है.  वीडियो देखकर एक बार आप भी डर जाएंगे. इस वीडियो में दिखाई देता है कि गौर सिटी का बिल्डर अपने गाड़ी से उतरता है. वो जैसे ही गाड़ी से बाहर आता है, दो शख्स उसके पास आते हैं और गोली चला देते हैं. पहली गोली में बिल्डर बच जाता है. इसके बाद कुछ सेकंड तक अपराधी बिल्डर से कुछ बोलते हैं. तभी बिल्डर मौका देखकर भाग जाता है. इसके बाद अपराधी पीछे से उसपर वार करते हैं. लेकिन वो गोली उसे नहीं लगती.


इसके बाद दोनों अपराधी अपने पहले से मौजूद साथी के साथ जो बाइक पर रहता है उसके साथ वहां से फरार हो जाते हैं. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. वारदात आज यानी गुरुवार शाम 7 बजे की है. पुलिस इस फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ