फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 07,2019, संवाददाता राम अवध भगत,गाजियाबाद : पुलिस मुठभेड़ में दो लाख के इनामी आंसू का साथी 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा एवं जिंदा एवं खोखा कारतूस बरामद दिनांक अक्टूबर 06,2019 को थाना विजयनगर पुलिस एवं क्राइम ब्रांच द्वारा दौराने चैकिंग कोट गांव राठी मिल चौराहा पर बाइक सवार एक संदिग्ध व्यक्तिं को रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए इंडस्ट्रियल एरिया पुराना बिजली घर अंबेडकर पार्क के पास रोड की तरफ जाने वाले रास्ते पर पुलिस पार्टी द्वारा भागे हुए बदमाश का पीछा जारी रखते हुए बाइक सवार एक बदमाश को पुन: रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग करना जारी रखा तथा पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा मैं अपनी जान जोखिम में देखते हुए जवाबी फायरिंग की गई जिसके फल स्वरुप एक बदमाश मनीष पुत्र धर्म सिंह निवासी दौलतपुर डिगरी थाना धौलाना हापुर को समय 07:40 बजे इंडस्ट्रियल एरिया पुराना बिजली घर अंबेडकर पार्क के पास रोड पर पैर मैं गोली लगने से घायल हो गया है, तथा बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए जिसको गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। घायल बदमाश को फ्लोरिश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बदमाश मनीष पुत्र धर्म सिंह थाना विजय नगर थाने से फरार चल रहा था जिसके द्वारा दो लाख के इनामी आशु के साथ मिलकर दिनांक 23/09/2019 को क्रॉसिंग पेट्रोल पंप की लूट में शामिल था तथा जिसकी गिरफ्तारी पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद महोदय द्वारा 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित है। बदमाश मनीष पर लगभग एक दर्जन एफ आई आर दर्ज है
अभियुक्त से बरामदगी मे एक तमंचा 315 बोर दो खोखा कारतूस व दो जिंदा कारतूस एक मोटरसाइकिल
गिरफ्तार करने वाली टीम मे SHO श्यामवीर सिंह SI शशी पाल भारद्वाज मुनेश सिंह SI पारस मलिक अरुण कुमार दिनेश कुमार सुरेंद्र सिंह अमित कुमार रोहित कुमार यतीन कुमार
0 टिप्पणियाँ