-->

गोल्डन फेडरेशन ने सात सूत्रीय ज्ञापन एन०पी०सी०एल के अधिकारी को सौंपा

फ्यूचर लाइन टाईम्स, रिपोर्टर मनोज तोमर, दिनांक 20 सितम्बर 2019 ग्रेटर नोएडा:- एनपीसीएल लिमिटेड व गोल्डन फेडरेशन ऑफ आरडब्लूज व अन्य सामाजिक संगठनों के मध्य एक बैठक का आयोजन होटल रॉयल जश्न में किया गया जिसमें एनपीसीएल के उच्च अधिकारियों ने समस्त सामाजिक संगठनों व गोल्डन फेडरेशन से बिजली व्यवस्था बहेतर बनाने के लिए सुझाव मांगे फेडरेशन ने सात सूत्रीय ज्ञापन एन०पी०सी०एल के अधिकारी को सौंपा और उसमें महंगी बिजली महंगा बिजली,महंगे कनेक्शन, सुरक्षा के मानकों की अनदेखी ,वह आर०डब्ल्यू० ए के लिए अलग से कॉल सेंटर में लाइन की मांग ,विधुत कनेक्शन की प्रक्रिया की जटिलताओं को समाप्त करने जो बिजली मीटर एनपीसीएल द्वारा आवासीय व्यवसायिक जगह पर लगाए जा रहे हैं वह मानक से अधिक तेज दौड़ते हैं, एनपीसीएल के उच्च अधिकारियों ने बिंदुवार फेडरेशन से इन बिंदुओं पर चर्चा की और सुरक्षा के मानको को सही कराने पर मीटरों की जांच कराने का आश्वासन दिया और कहा कि भविष्य में आर०डब्ल्यू०ए की शिकायतों को प्राथमिकता के साथ हल करने का प्रयास किया व बिजली व्यवस्था को पहले से बहेतर करने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा इस बैठक में फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर, महासचिव दीपक भाटी एडवोकेट, सचिव आलोक नागर, विनोद भाटी , सतीश भाटी, मनिंदर आर्य , ऋषिपाल भाटी , सतीश शर्मा , रूपा गुप्ता,  कैलाश भाटी , जतन भाटी , बृजेश भाटी ,कर्मवीर  फौजी, परितोष, मनीष भाटी आदि लोग उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ