रिपोर्टर मनोज तोमर दिनांक , 18 सितंबर 2019 , गौतमबुद्धनगर :-जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर आज जेवर क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों को लेकर बड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र मे उप जिलाधिकारी जेवर गुजां सिंह और यमुना प्राधिकरण के अधिकारीयों ने क्षेत्र मे बन रही अवैध कालोनियों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कराने की कार्यवाही की गई है। ग्रेटर नोएडा के जेवर मे एयरपोर्ट के निर्माण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है और इसी का फायदा उठाकर कालोनाइजर्स यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में अवैध कालोनियों काट रहे हैं साथ ही लोगों को गुमराह कर जेवर एयरपोर्ट के नजदीक प्लाट बताकर उनके पैसों को लूटने मे लगे हैं। इसको देखते हुए यमुना प्राधिकरण के अधिकारीयों के द्वारा जेवर तहसील के अधिकारियों के साथ मिलकर अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग के विरूद्ध सघन अभियान चलाया गया। अभियान मे अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग को जेसीबी की मदद से ढहा दिया गया। इस अभियान मे यमुना प्राधिकरण के अधिकारीयों के अलावा उप जिलाधिकारी जेवर गुजां सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी जेवर शरदचन्द्र शर्मा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
0 टिप्पणियाँ