-->

450 शराब की अवैध पेटियों सहित दो शराब तस्कर गिरफ्तार

रिपोर्टर आकाश ठाकुर, दिनांक  18 सितंबर  2019 ,गाजियाबाद :- लोनी पुलिस ने दो शराब तस्करो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है,, अभियुक्तो को मय टाटा 709 में भरी हुई अरुणाचल प्रदेश मार्का शराब की 450 पेटियों सहित गिरफ्तार किया गया है,,पूछताछ में अभियुक्तो ने बताया कि व दोनों पार्टनर है और अरुणाचल प्रदेश से शराब लाकर बिहार में सप्लाई किया करते थे ,पर पुलिस की सतर्कता के चलते इनके मनसूबे फेल हो गए।।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ