रिपोर्टर राम अवध प्रसाद : गाजियाबाद : थाना मसूरी चोरी की योजना बनाते तीन शातिर चोर गिरफ्तार तलाशी लेने पर करने से तीन चाकू बरामद की गई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद श्री सुधीर कुमार सिंह द्वारा आपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गाजियाबाद श्री नीरज सिंह जादौन व क्षेत्राधिकारी सदर गाजियाबाद श्री प्रभात कुमार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मसूरी नरेश कुमार सिंह व उनकी टीम को उस समय सफलता प्राप्त हुई जब मुखबिर की सूचना पर आज दिनाक 24 / 8 / 19 को समय करीब 12 . 10 बजे दिन इस्टर्न पैरीफेरल के नीचे डासना रोड पर बहल अस्पताल के पास से तीन व्यक्तियों को चोरी की योजना बनाते हुए उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह किसी संगीन घटना को करने की फिराक में थे तलाशी से इनके कब्जे से एक चाकू बरामद हुआ तीनों अभियुक्तो के विरुद्ध थाना मसूरी पर धारा 401 भावविध 4 / 25 A ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कराकर जेल भेजा जा रहा है गिरफ्तार अभियुक्त लाजिम उर्फ फारुख पुत्र अहमद सईद निवासी ताज मोहल्ला थाना मसूरी, पुत्र यासीन निवासी ताज मौहल्ला मसूरी थाना मसूरी गाजियाबाद व जाहिद पुत्र मुन्ना ताज कालोनी मसूरी थाना मसूरी गाजियाबाद गिरफ्तार अभियुक्त से तीन चाकू बरामद हुए हैं गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिह , प्रदीप कुमार चौकी प्रभारी , इशरार अली व धर्मेन्द्र कुमार
0 टिप्पणियाँ