" alt="" aria-hidden="true" />स्वामी चक्रपाणि जी महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारत हिन्दू महासभा । संत महासभा , हिन्दू महासभा भवन , मन्दिर मार्ग , नई दिल्ली माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी , प्रधानमंत्री भारत सरकार , नई दिल्ली ज्ञापन पत्र दीया ज्ञापन पत्र में मांग की कि तत्काल सन्त गुरु रविदास जी का मन्दिर बनाने के लिए । महोदय , आपको ज्ञात कराना चाहते हैं कि जिस प्रकार से माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद डी . डी . ए . द्वारा तुगलकाबाद एक्सटेंशन दिल्ली में संत शिरोमणी गुरू रविदास जी जो महान समाजसुधारक सन्त थे । इन्होंने सामाजिक कुरीतियों , हुआ - छूत तथा ऊँच - नीच पर चोट कर सम्पूर्ण प्राणि मात्र से प्रेम करने की प्रेरणा दी थी जिससे आज देश को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है । ऐसे महान संत के प्राचीन मन्दिर को तोड़ दिया जाना अति निन्दनीय है । अतः आपसे नन निवेदन है कि संसद से विशेष प्रस्ताव पास कर संत शिरोमणी गुरू रविदास जी का मन्दिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करें ताकि संत सनातन परम्परा का सम्मान अच्छुण बना रहे । धन्यवाद ईश्वर सबका मंगल करे । स्वामी चक्रपाणि जी महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारत हिन्दू महासभा । संत महासभा
0 टिप्पणियाँ