दादरी: फ्यूचर लाइन टाइम्स कि संपादक महोदय ओमवीर आर्य ने दादरी के सभी सम्मानित पत्रकार को अपने आवास बालाजी एनक्लेव पर सम्मानित किया और कहा कि पत्रकारिता के माध्यम से क्षेत्र को जागरूक कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार साथियों का विशेष अभिनंदन सम्मान कार्यक्रम फ्यूचर लाइन टाइम्स परिवार के द्वारा किया गया।आर्य ने कहा कि पत्रकारिता के माध्यम से क्षेत्र में ऊर्जा का संचार व संस्कारों का संचार सम्मानित पत्रकार बंधुओं द्वारा किया जा रहा है हमारा क्षेत्र इन महान मूर्तियों का हमेशा ऋणी रहेगा क्षेत्र में बहुत लंबा जीवन समय बिताने वाले पत्रकार बंधुओं को रक्षाबंधन व 15 अगस्त के अवसर पर फूल माला पहनाकर ,भारत माता व तिरंगा का बेज लगाकर सम्मान किया, सम्मान की श्रेणी में भाई ऋषि,मा कुशल पाल,राजीव,ताहिर सैफीे,के पी सिंह ,डॉक्टर संजय, सुंदरलाल शर्मा सुनील व कृष्ण आदि पत्रकार उपस्थित रहे पत्रकारों का सम्मान करने वालों मे फ्यूचर लाइन टाइम्स के संस्थापक श्री महाराज सिंह व संपादक महोदय श्री ओमवीर सिंह आर्य, राजकुमार आर्य, नीरज राव ,मनोज भाटी व दादरी के मनोज तोमर, कर्मवीर आर्य,अमित नागर,मुरादनगर रीटा प्रसाद, नोएडा पवन पांडे ,गाजियाबाद अजीत रावत,नरेश सिंघानिया, शाहजहांपुर आलम, प्यावली आरिफ खान, दादरी तहसील अक्षय कोरी, कन्नौज से आलम, गुरूग्राम से तारा बढ़ाना, फरीदाबाद से सतीश, दिल्ली एनसीआर प्रभारी रामानंद तिवारी, बिहार नालंदा से ब्यूरो चीफ अमित चौरसिया आदि साथियों ने पत्रकार बंधुओं का सम्मान किया
0 टिप्पणियाँ