लखनऊ : नोए़डा और गाजियाबाद से चार पत्रकारों को गिरफ्तार किए जाने को लेकर आक्रोशित सैकड़ों पत्रकारों ने लखनऊ स्थित प्रेस क्लब में मीटिंग की और फिर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी से मिलकर मामले से अवगत कराया। प्रमुख सचिव गृह ने पत्रकारों को आश्वासन देते हुए कहा कि, मामले की निष्पक्षता के साथ जांच कराई जाएगी और इसमें जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रमुख सचिव गृह ने मामले को लेकर डीजीपी ओपी सिंह से फोन पर भी बात की।
प्रमुख सचिव गृह से मिलने के बाद पत्रकारों ने डीजीपी ओपी सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन दिया और नोएडा पुलिस द्वारा पत्रकारों पर गैंगस्टर की कार्रवाई किए जाने पर नाराजगी जताई। पत्रकारों ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। डीजीपी ने भरोसा दिलाया है कि, इस मामले को लेकर वो उचित कदम उठाएंगे।
।सभी पत्रकार भाइयों पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ।
0 टिप्पणियाँ