-->

पंचम राजसूय चतुर्वेद पारायण महायज्ञ की 11/8/2019 को पूर्णाहुति।

ग्रेटर नोएडा :आर्य समाज प्रतिनिधि सभा के   जिला गौतम बुध नगर के अध्यक्ष वीरेश आर्य  ने बताया कि पवित्र श्रावण मास में पिछली 17 जुलाई से चल रहे पंचम राजसूय चतुर्वेद पारायण महायज्ञ की 11/8/2019 को सुबह पूर्णाहुति है ।
चारों वेदों के लगभग 20 हज़ार पवित्र मंत्रों की आहुति से संपन्न होने जा रहे इस महायज्ञ  का आयोजन ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में  पर्यावरण सुधार,आध्यात्मिक शांति,सुख, समृद्धि व शांति के लिए पिछले 4 वर्ष से किया जा रहा है ।आप सभी से अनुरोध है कि इस पवित्र यज्ञ में शामिल होकर पुण्य के भागी बनें ।


पूर्णाहुति के पश्चात शुद्ध सात्विक प्रसाद की भी व्यवस्था है झंडे  वाले बाबा मंदिर,परी चौक
समय सुबह 7~12 बजे मुख्य अतिथि :- परमपूज्य योगऋषि स्वामी कर्मवीर जी महाराज ।आर्य प्रतिनिधि सभा ,गौतमबुद्धनगर 
आर्य समाज ग्रेटर नोएडा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ