-->

नोएडा मीडिया क्लब  मैं कानूनी अधिकार संगठन की वर्कशॉप संपन्न हुई

नोएडा : मीडिया क्लब सेक्टर 29 नोएडा मीडिया क्लब  के सहयोग से कानूनी अधिकार संगठन ने पत्रकारों के लिए मीडिया लॉ जैसे विषयों पर वर्कशॉप आयोजित की वर्कशॉप में मीडिया क्लब की तरफ से अध्यक्ष पंकज पराशर जीने मीडिया लॉ पर अपने विचार रखे वहीं महासचिव विनोद राजपूत जी ने FIR के ऊपर अपने विचार रखें


कार्यक्रम का शुभारंभ मीडिया क्लब के महासचिव विनोद राजपूत के स्वागत संबोधन से शुरू हुआ कार्यक्रम में मंच का संचालन संगठन की तरफ से पत्रकार अजय शर्मा ने किया ।कानूनी अधिकार संगठन की तरफ से मीडिया लॉ के विशेषज्ञ अधिवक्ता रीना रॉय एवं पत्रकार अजय शर्मा ने अपने विचार रखें कानून से संबंधित पेशियों को बताया उसके टेक्निकल प्वाइंट को भी समझाया दोनों विशेषज्ञों ने प्रेस के अधिकार और दायित्व के ऊपर एक बड़ा व्याख्यान दिया।


पत्रकारों की तरफ से आए सवाल मजीठिया आयोग पर कैसे कार्रवाई हो सकती है और यह कब लागू होगा इस सवाल के जवाब पर कानूनी अधिकार संगठन ने कहा कि हम इस लड़ाई को लड़ेंगे कानूनी अधिकार संगठन के सदस्य विक्रम सेठी ने आश्वासन दिया कि संगठन पत्रकारों के साथ हर वक्त खड़ा है एवं उनकी लड़ाई को लड़ेगा


 भारतीय संविधान प्रेस की आजादी पर क्या अधिकार देता है और यह कैसे काम करता है इसके बारे में खुलकर बताया पत्रकारों को अपनी खबर और रिपोर्ट लिखते समय मीडिया संबंधित कानून का किस तरीके से ध्यान रखना चाहिए इसके ऊपर लोगों को सलाह दी 


वही संगठन की तरफ से अजय शर्मा  ने कहा पत्रकारों के लिए एक मीडिया आयोग होना चाहिए और वकीलों की तरह हर जिले में चेंबर होने चाहिए ।एफ आई आर  के सब्जेक्ट पर वकील सीबी सक्सेना जी ने समझाया कि कैसे FIR मौलिक अधिकार है ।कानूनी अधिकार संगठन की तरफ से योगेश तिवारी जी ने साइबर लॉ,अंजू शर्मा ने लेबर लो 
सुनील शर्मा ने कंजूमर लो और सदस्य गौरव यादव ने संगठन के बारे में बताया


एफ आई आर के सब्जेक्ट पर  कानूनी अधिकार संगठन की तरफ से योगेश तिवारी जी ने साइबर लॉ, 
कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद संबोधन संगठन के फाउंडर रणपाल अवाना ने दिया इस मौके पर शारदा चतुर्वेदी , मनीष गुप्ता ,शारदा सिंगल, नीतू वर्मा एडवोकेट, रणपाल अवाना एडवोकेट , सतेंद्र सिंह एडवोकेट, कैलाश शाह, शकुल झा , शारदा सिंगल सुभाष चौहान आदि सम्मानित साथी मौजूद रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ