रिपोर्टर अजीत रावत गौतम बुध नगर -नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण के आदेशों पर गौतम बुध नगर में अपराधों पर अंकुश लगाने पर और अपराधियों के खिलाफ गौतम बुध नगर में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के अंतर्गत थाना एक्सप्रेसवे कोतवाली प्रभारी भुवनेश कुमार गौतम के निर्देश पर थाना एक्सप्रेसवे थाना के तेजतर्रार सब इंस्पेक्टर अनूप सिंह के नेतृत्व बनी टीम ने जिसमें तेजतर्रार माने जाने वाले सब इंस्पेक्टर अंकुर चौधरी ,गुरविंदर सिंह ,सतवीर परमार, कॉन्स्टेबल आशकिरण गुर्जर, धर्मेंद्र सिंह ने 6 शातिर लुटेरों को एक्सप्रेसवे थाना यमुना डूब क्षेत्र में बंद पड़े मिक्सचर प्लांट से डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया ,जिनके कब्जे से 10 मोबाइल फोन जो विभिन्न जगहों से लुटे गए थे और दो चाकू ,2 तमंचा 315 बोर व 4 जिंदा कारतूस बरामद किए , पुलिस के मुताबिक शातिर लुटेरों का पहले भी अपराधों का इतिहास रहा है और जनपद गौतम बुध नगर के कई थानों में लूट के मुकदमे दर्ज हैं ,एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है ।
0 टिप्पणियाँ