अजीत रावत /ग़ाज़ियाबाद/इंदिरापुरम कनावनी में स्थित सभी दुकानदारों ने मिलकर प्रदर्शन किया और एयरटेल को बहिष्कार करने का शपथ ली कनावनी मैं एयरटेल कंपनी की धोखाधड़ी का मामला संज्ञान मैं आया है पीड़ित दिलीप कुमार सिन्हा की दुकान नव्या टेलीकॉम के नाम से कनावनी में है नव्या टेलीकॉम दुकान पर एयरटेल की तरफ से एयरटेल के सीनियर ओर परवीन सेल्समैन आए थे दिलीप कुमार न उन्हें बताया कि सर मेरे पास कुछ कुपन है जोकि एक्सपायर हो चुके हैं तो आप ही ने चेंज करवा दीजिए तो उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में करवा देंगे और फिर शॉप से जाने के बाद उनका कॉल आता है वह बताते हैं कि आपका कूपन चेंज नहीं होगा हमने कारण पुछा दो कूपन क्यों नहीं चेंज होगा सारी कंपनियों के कूपन चेंज होते हैं आपकी कंपनी का कूपन चेंज क्यों नहीं होगा इसमें रिटेलर क्या करें रिटेलर को एक कूूपन पर ₹ 100 के रिचार्ज 2 रूपये मिलते हैं रिचार्ज पर कंपनी के से बात किया उन्होंने चेंज नहीं होगा उसके बाद बदतमीजी करी और बोला कि तुझे जो करना है कर ले उसके बाद सभी दुकानदारों ने मिलकर एयरटेल कंपनी के खिलाफ इंदिरापुरम कनावनी में स्थित सभी दुकानदारो ने प्रदर्शन किया और एयरटेल को बहिष्कार करने का शपथ लिया कि आज के बाद ना तो हम एयरटेल का रिचार्ज करेंगे और ना ही उनसे लोड लेंगे नई सिम बेचेंगे ना सिम एक्टिवेट एक्टिवेशन करेंगे और हमारे सभी भाई एमके सैफी बालाजी कम्युनिकेशन सिकंदर कम्युनिकेशन नव्या के साथ है।
0 टिप्पणियाँ