रिपोर्टर अजीत रावत गाजियाबाद। अतुल गर्ग जन संपर्क केन्द्र में जनता की सेवा करने वाला गौरव जो दलित समाज से है अत्यन्त गम्भीर के चलते जीवन मृत्यु से लड़ रहा है। ऐसे व्यक्ति के लिए स्वस्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने बीमारी को गम्भीरता से लेते हुए गौरव के उचित इलाज के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन को फोन कर स्थिति से अवगत कराया। हर्ष वर्धन जी ने अतुल गर्ग के निवेदन को गम्भीरता से लेते हुए बताया कि सोमवार से गौरव का इलाज दिल्ली एम्स या अच्छे अस्पताल में प्रारम्भ कर दिया जाएगा। साथ ही हर्ष वर्धन जी ने स्वयं गौरव के भाई से फोन पर बात कर बीमारी की जानकारी ली और आश्वासन दिया कि गौरव के इलाज में कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी व आधुनिक उपचार मिलेगा। जल्द ही गौरव स्वस्थ होकर अपने घर आ जाएगा। मंत्री की से बात कर गौरव के परिवार का मनोबल बढ़ा।
0 टिप्पणियाँ