
रिपोर्टर मनोज तोमर,दादरी : एनटीपीसी प्लांट के अंदर लगे इलेक्ट्रिकल पैनल की मरम्मत का कार्य चल रहा है देखा जा रहा है कि एनटीपीसी पैनल की मरम्मत के लिए करोड़ों रुपया खर्च करती है और यह पैनल इलेक्ट्रिकल पैनल के नाम से जाना जाता है इस पैनल का मुख्य काम होता है लाइटिंग को कंट्रोल और डिसटीब्यूट करना यह पैनल लाइट कट गई लाइट को रिनुअल रखने के लिए पैनल का उपयोग किया जाता है गौरव ने बताया कि यह पैनल लाइट को स्टोरी करके रखता है और लाइट अन्यथा खर्च नहीं हो पाता इस मौके पर उपस्थित विंध्यवासिनी अनिल राघव, गौरव शर्मा, धर्मवीर राघव, विकास सिसोदिया ,नरेश चाचा, उपेंद्र सिसोदिया, अमित राघव, गौरव सिसोदिया आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ