अजीत रावत : ग़ाज़ियाबाद : इंदिरापुरम के कनावनी गांव मे फोन के सभी दुकानदारों से फ्यूचर लाइन टाइम्स के खबर का असर खबर चलाने के बाद अगले दिन एयरटेल कंपनी के सीनियर आते है और दुबारा से एयरटेल कंपनी के सारे प्रॉडक्ट्स बेचने के लिए बोलते है जब दुकानदारों ने कहाँ की हमे पहले हमारे पुराने कूपन वपास कर लो तो उन्होनें मना करते हुए दुकानदारों को उन्हीं की दुकान मैं गुस्स कर बत्तमीजी करते हुए एयरटेल के प्रोडक्ट्स बेचने को कहते हुए चल दिये
ये है दुकानदारों की जुबानी:जैसा कि एयरटेल के विपक्ष में हम सभी रिटेलर भाइयों ने प्रदर्शन किया था कि हमारे कुछ कूपन जो कि एक्सपायर हो चुके हैं वह वापस नहीं किया जा रहा है और हमको बोला जाता है आपको जो करना है कर लो यह कूपन वापस नहीं होंगे उसी मैसेज के लेकर आज कंपनी की तरफ से सीनियर्स डिस्ट्रीब्यूटर और सेल्समेन आए थे जिन्होंने बताया कि आप चाहे तो आधे में बात हो सकती है ₹1700 रुपए के कूपन है और ₹4000 के अलग कूपन है जो कि वह वापस लेने के लिए उन्होंने मना कर दिया और बोला कि आप हजारों पर में चाहो तो चेंज करा सकते हो अगर आपको हमारे साथ काम करना है तो हमने कहा सर हम एयरटेल के तरफ से अगर इतना नुकसान होगा तो हम काम नहीं कर पाएंगे उसके बाद वह चले गए बोल कर गए की सोच कर बता देना।
0 टिप्पणियाँ