रिपोर्टर राम अवध भगत, गाजियाबाद : पुलिस थाना साहिबाबाद | दिनांक : - 25 . 08 . 2019 ( दिल्ली NCR गाजियाबाद में ऑटों में सवारी बैठाकर लूट करने वाला 01 शातिर लुटेरा गिरफ्तार , चॉदी के जेवरात , 01 आधार व पैन कार्ड 01 ऑटों व 01 तंमचा 315 बोर बरामद ) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन में । पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी महोदय साहिबाबाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक साहिबाबाद श्री जितेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में दिनांक 24 . 08 . 2019 को उ0नि0 श्री अरूण कुमार मिश्रा द्वारा मय हमराह पुलिसबल के ऑटों में सवारी बैठाकर लूटपाट करने वाले 01 शातिर अभियुक्त को डीएलफ स्कूल कट के पास से समय करीब 21 . 35 बजे गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से चॉदी के जेवरात , 01 आधार व पैन कार्ड 01 ऑटों व 01 तंमचा 315 बोर नाजायज बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं । गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों का विवरण : 1 . नौशाद पुत्र मन्नान नि० खन्ना नगर गेट के सामने कविस्तान वाली गली थाना अशोक विहार थाना लोनी । अभियुक्तों से बरामदगी का विवरण : 1 . 01 आधार कार्ड / पैन कार्ड सम्बन्धित मु0अ0सं0 1787 / 19 धारा 392 भादवि थाना सा०बाद गाण्याद । 2 . 02 जोडी पाजेव , 01 कमर की तगडी , 01 कमर पेटी , 02 कडे , 01 कर्दनी , 3 पेंडल ( चाँदी की ) सम्बन्धित मु0अ0स0 1787 / 19 धारा 392 भादवि थाना सा०बाद गाबाद । 3 . 01 लॉकेट ( सोने का ) सम्बन्धित मु0अ0सं0 1787 / 19 धारा 392 भादवि थाना सा०बाद गा०बाद । 4 . 01 ऑटो नं0 UP - 37 - 1 - 4652 ( घटना में प्रयुक्त ) 6 . 01 CMP 315 बोर मय 01 खोखा कारतूस अभियुक्तों का अपराध करने का तरीका : अभियुक्तगण ने गहन पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोग दिल्ली , गाजियाबाद में ऑटों लगाकर व्यस्त चौराहे / बस अडडो पर खडे हो जाते है जहाँ लोग बाहर के जिलों से गाजियाबाद आते हैं और हम लोग उन्हे ऑटों बक करके बैठा लेते हैं फिर थोडा आगे जाने के बाद हमारे ही गिरोह के तीन - चार लोग भी सवारी वनकर इसी ऑटों में सवार हो जाते हैं और सुनसान स्थान देखकर सवारी से उनका कीमती सामान छीनकर सवारी को चलते ऑटों से धक्का देकर फरार हो जाते हैं । इस गैंग के द्वारा गाजियाबाद के मोहननगर अपसरा बार्डर भौंरा, लालकुआँ , नया बसअडडा आदि स्थानों से लूटपाट का धटना किया जाना स्वीकार किया गया हैं जिसकी जानकार की जा रही हैं । गिरफ्तार करने वाले टीम : 1 . उ0नि0 श्री अरूण कुमार मिश्रा 2 उ0नि0 श्री मानवेन्द्र सिंह 3 उ0नि0 श्री सौरभ शुक्ला 4 . हे0का0 119 मौ0 इरफान
0 टिप्पणियाँ