-->

दादरी पुलिस द्वारा बाईक बोट प्रकरण में वांछित चल रहे अभियुक्त संजय गोयल (एडि0 डाय0 बोट बाईक)

दादरी .वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी तथा  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय, व  क्षेत्राधिकारी दादरी महोदय के कुशल नेतृत्व में दादरी पुलिस द्वारा बाईक बोट प्रकरण में वांछित चल रहे अभियुक्त संजय गोयल (एडि0 डाय0 बोट बाईक) पुत्र हंस कुमार गोयल नि0 म0नं0 8 अप्पू इन्कलेव रूडकी रोड थाना पल्लवपुरम मोदीपुरम मेरठ को चारमुर्ती चौहारा थाना बिसरख क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरूद्ध कार्यवाही कर माननीय न्ययालय रवाना किया जा रहा है । अभियुक्त का नाम व अपराधिक इतिहास 
1. संजय गोयल (एडि0 डाय0 बोट बाईक) पुत्र हंस कुमार गोयल नि0 म0नं0 8 अप्पू इन्कलेव रूडकी रोड थाना पल्लवपुरम मोदीपुरम मेरठ 
a. मु0अ0सं0 340/19 धारा 420/467/468/471/409/201 भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर । गिरफ्तारी करने वाली टीम – 1. प्रभारी निरीक्षक श्री नीरज मलिक 2. एचसीपी 491 विकास चारण 
3. का0 1801 नितिन 
4. का0 1936 बिजेन्द्र


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ