-->

डाबर संदेश के द्वारा दीवार लेखन का कार्य सम्पन किया गया।

मनोज तोमर/
दादरी/ सन्देश स्वयं सेवी संस्था  व नॉर्दन एरोमैटिक लिमिटेड के सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वाह के अन्तर्गत कड़कड़ नगर छेत्र के महराजपुर स्कूल में नोर्धन  एरोमैटिक व सन्देश के माध्यम से स्कूल में सस्था द्वारा शौचालय निर्माण, स्कूल का जिनो उधार, दीवार लेखन का कार्य सम्पन्न किया गया।आज उसी क्रम में नॉर्दन एरोमैटिक के निर्देशक  दिवाकर नागपाल  ने कड़कड़ मॉडल स्कूल में अपने कर कमलों द्वारा 18 सिलिग पखे स्कूल को प्रदान किये ।  नागपाल  ने बताया कि स्कूल को पूर्ण आदर्श  बनाने के लिए हर सम्भव कार्य किये जायेंगे। जिसमे सन्देश संस्था CSR हैड  सुशील कुमार  ने बताया कि सस्था गाजियाबाद ,हापुड़, व गौतमबुद्धनगर के चिन्हित स्कूलों में भी पंखे देगी जिससे बच्चों को पढ़ने में आसानी हो।जिस मे सन्देश सस्था के कोडिनेटर मोहन सिंह सैनी ,व स्कूल के प्रधानाचार्य  रेखा देवी, शक्ति व स्कूल के सभी अध्यापको ने भरपूर सहयोग किया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ