-->

चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध असलहा बरामदः-थाना साहिबाबाद

एफएलटी एस :राम अवध भगत : गाजियाबाद :साहिबाबाद  थाना पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर लुटेरा व उसका साथी गिरफ्तार, कब्जे से लूट के 6000 रुपये नक़द, घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध असलहा बरामदः-थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा दिनांक 22-08-19 को करन गेट चौकी गोलचक्कर पर समय लगभग 21.27 बजे चैकिंग के दौरान बाइक सवार 02 संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया गया पर नही रुके तथा भागते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया गया, पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में राजेन्द्र नगर सर्विस लेन DLF स्कूल कट के पास बदमाश आसिफ पुत्र शहीद निवासी पुरानी सीमापुरी थाना सीमापुरी नई दिल्ली गोली लगने से घायल हो गया है, तथा उसके साथी नाजिम पुत्र मुख्तार निवासी पुरानी सीमापुरी, थाना सीमापुरी, नई दिल्ली को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है। गिरफ्तार गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा कल राजेन्द्र नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति से मोबाइल व नक़दी की लूट घटना कारित की  गयी थी।  गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे 01 तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा, 01 जिन्दा कारतूस, घटना में प्रयुक्त चोरी की 01 स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल(कृष्णानगर, दिल्ली से चोरी) व लूट के 6,000 रुपये बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध लूट/चोरी के लगभग दर्जन भर से ज्यादा अभियोंग पंजीकृत है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ