मनोज तोमर , नोएडा : चाँदसिंह पार्क बरौला विकास के संबंध में सीओ महोदया को दिये गये प्रार्थना पत्र, एक साल पहले बना पार्क बदहाल स्थिति ,का संज्ञान लेकर उधान अधिकारी (राजेन्द्र सिंह डिप्टी डायरेक्टर व नथोली सिंह इंस्पेक्टर ) ने चाँदसिंह पार्क बरौला का मौक़ा मुआयना कर अपनी गलती स्वीकार कर पार्क की स्थिति सुधारने का वादा किया और हमने अधिकारियों को चेताया कि जनता का पास बर्बाद हो उसे हमारा संगठन किसी क़ीमत पर बर्दाश्त नही करेगा । सीओ महोदया व मै अपने मेरे प्रिय मीडिया बंधुओ का बहुत बहुत आभार प्रकट करता हूँ आपकी वजह से जनता का करोड़ों रूपये बर्बाद से बच पायेगा। चौधरी बीसी प्रधान प्रदेश महामंत्री भाकियू भानु
0 टिप्पणियाँ