अजीत रावत :गाजियाबाद : विजयनगर :पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी एवं वांछित बदमाश (घायल) गिरफ्तार, कब्जे व घटना में प्रयुक्त एक वेगनआर कार व अवैध असलहा बरामदः- थाना विजयनगर पुलिस द्वारा दिनाँक 24-08-19 को दौराने चैकिंग रिछपाल गढ़ी की पुलिया के पास से समय लगभग 01.00 बजे कार सवार संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया गया पर नही रुके तथा भागते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया गया, पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में बदमाश सोनू पुत्र खजान सिंह निवासी बारौठ थाना नौझिल जनलाफ़ मथुरा हाल- म0न0 441 गली न01 झंडापुर थाना लिंकरोड, गाजियाबाद गोली लगने से घायल हो गया है, जिनको गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त सोनू थाना विजयनगर के मु0अ0सं0- 774/19 धारा 382/411 भादवि में वाछिंत चल रहा था तथा जिसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित है। मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त का एक साथी (जतिन) फरार, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे घटना में प्रयुक्त वेगनआर कार, 01 तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा, 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध लूट/चोरी के लगभग दर्जन भर से ज्यादा अभियोंग पंजीकृत है।
0 टिप्पणियाँ