-->

दादरी में सड़क विकास का बड़ा अभियान, तेजपाल सिंह नागर ने करोड़ों की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

कर्मवीर आर्य संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
दादरी: दादरी विधानसभा क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को मज़बूत करने की दिशा में सोमवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया, जब विधायक तेजपाल सिंह नागर ने तीन प्रमुख सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन निर्माण कार्यों पर कुल 226.63 लाख रुपये से अधिक की लागत आएगी और यह क्षेत्र के हज़ारों नागरिकों को सीधा लाभ पहुंचाने वाले सिद्ध होंगे।
परियोजनाओं का विवरण इस प्रकार है—
दादरी–जारचा–कलौंदा–गैसुपुर (जारचा आबादी) — लंबाई 0.150 किमी, लागत 31.77 लाख रुपये।
जीटी रोड से कलौंदा वाया छौलस (छौलस आबादी) — लंबाई 0.150 किमी, लागत 31.60 लाख रुपये।
जारचा–कलौंदा से भट्टा होते हुए कलौंदा मार्ग — लंबाई 2.510 किमी, लागत 163.26 लाख रुपये।
नागर ने कहा कि “सड़कें विकास की रीढ़ हैं। इन मार्गों के निर्माण से जारचा, कलौंदा, छौलस, गैसुपुर और भट्टा सहित आसपास के गांव सुरक्षित, सुगम और तेज़ यातायात से जुड़ेंगे।” उन्होंने बताया कि किसानों को उपज बाजार तक पहुंचाने में आसानी होगी, छात्रों एवं कर्मचारियों का सफ़र समय बचेगा और स्थानीय व्यापार को मज़बूती मिलेगी।
उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता मानक सुनिश्चित करने और समय पर निर्माण पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में मनोज सिसोदिया, HK शर्मा, प्रदीप मंगल, अशोक (BDC), सुरवीर सिंह गहलोत, कैप्टन रामभूल सिंह, सोनू राणा, राहुल (BDC), उमेश राणा, सुरवीर सिंह, ओमकार सिंह, देवकरन सिंह, प्रेमपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी मौजूद रहे जिन्होंने विकास कार्यों के लिए नागर का आभार जताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ