-->

श्रीमद्भागवत कथा में शालिग्राम महिमा का वर्णन, माता-पिता सेवा व देशभक्ति का संदेश

कुलदीप चौहान संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नौएडा।


नोएडा, 18 दिसम्बर 2025 :- भारत
 विकास परिषद, नोएडा के तत्वावधान में सेक्टर-19 स्थित शनि मैदान में चल रही विशाल श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन कथा आयोजक मंडल के प्रमुख संजय बाली के नेतृत्व में कार्यक्रम भव्य रूप से संपन्न हुआ। कथा व्यास भागवत रत्न आचार्य मृदुल कृष्ण गोस्वामी महाराज ने शालिग्राम जी की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि जिस घर में शालिग्राम विग्रह विद्यमान होता है, वह स्थान एक किलोमीटर क्षेत्र में तीर्थ के समान पवित्र हो जाता है। उन्होंने भक्तों को शालिग्राम सेवा का महत्व बताया।

महाराज ने युवा पीढ़ी को माता-पिता की सेवा व देशभक्ति का संदेश देते हुए कहा कि देवी माँ के मंदिर में चुनरी चढ़ाने के साथ-साथ अपने माता-पिता की सेवा और सम्मान को जीवन का आधार बनाएं। ऐसे घरों में प्रभु की कृपा सदैव बनी रहती है। उन्होंने कहा कि देशप्रेम की शिक्षा बच्चों को देना प्रत्येक माता-पिता का धर्म है। श्रीमद्भागवत कथा को कलियुग के समस्त पापों का नाशक बताते हुए उन्होंने कहा कि इसके श्रवण से भक्ति, शक्ति और मुक्ति की प्राप्ति होती है।

भक्तगण कथा और मधुर भजनों में सराबोर होकर भावविभोर हो उठे। आयोजन में प्रमुख रूप से अध्यक्ष देवेंद्र गंगल, सचिव राम रतन शर्मा, मुख्य यजमान वेदप्रकाश गोयल, पंकज जिंदल, अल्पेश गर्ग, के.के. बंसल, सौरभ अग्रवाल, प्रताप मेहता, राकेश कटयाल, विपिन मल्हन, प्रदीप अग्रवाल, अतुल वर्मा, संदीप अग्रवाल, अनुज गुप्ता, राघव अग्रवाल, रोहतास गोयल, भूपेंद्र मित्तल, राजीव अजवानी, मुकेश गुप्ता, केशव गंगल, कुलदीप कटिहार, मनीष अग्रवाल, एन.के. गुप्ता, अभय अग्रवाल, महेश बाबू गुप्ता, अक्षय पारीक, कुलदीप गुप्ता, निखिल गुप्ता, सत्यनारायण गोयल, अनुज मंगल, चंद्रेश शर्मा, सुमित अग्रवाल, आशीष जिंदल, राजेश बंसल, राजीव गर्ग एवं के.के. बंसल मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ