रामानंद तिवारी संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स दिल्ली।
नई दिल्ली, 12 नवम्बर 2025 (फ्यूचर लाइन टाईम्स):
गुर्जर भवन, कोटला दिल्ली में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में गुर्जर–जाट भाईचारा सम्मेलन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन गौतम बुध नगर जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने किया।
बैठक के आरंभ में दिल्ली ब्लास्ट में मृत निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखकर गायत्री मंत्र के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने पुष्प मालाओं के साथ चौधरी युद्धवीर सिंह करनाल, अतर सिंह, रूपचंद मुनीम जी, तथा पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी का स्वागत किया।
वक्ताओं ने भाईचारे और एकता पर बल दिया। चौधरी युद्धवीर सिंह ने कहा, “हमारे पूर्वज एक थे, हमें एकजुट होकर युवाओं को प्रेरणा देनी होगी।” अतर सिंह ने कहा कि “गुर्जर और जाटों ने इतिहास में मिलकर मुगलों और अंग्रेजों से लड़ा, अब हमें फिर से एकजुट होना होगा।”
पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी ने कहा, “किसान और जवान की प्रमुख जातियां गुर्जर और जाट हैं; दोनों के मिलन से राजनीति और समाज में नई शक्ति उत्पन्न होगी।”
डॉ. यशवीर सिंह ने आगामी 16–18 नवंबर को सोरम (मुजफ्फरनगर) महापंचायत में अधिकाधिक संख्या में पहुँचने का आह्वान किया और 23 नवंबर 2025 को सर छोटू राम जयंती के अवसर पर मावलंकर हॉल, दिल्ली में गुर्जर–जाट एकता सम्मेलन की घोषणा की।
अंत में अशोक भाटी के जन्मदिन पर उपस्थित लोगों ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएँ दीं। बैठक में डॉ. जिलेराम, धर्मवीर सिंह, हरपाल राणा, बाबा तोमर, परविंदर अवाना, अमित चौधरी, विपिन प्रधान, समेत अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ