राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स से कर्मवीर आर्य विशेष संवाददाता गौतमबुद्ध नगर।
दादरी (गौतम बुद्ध नगर)।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाजसेवी एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा के प्रथम विधायक रहे डाॅ. रामचन्द्र विकल की 110वीं जयंती पर रविवार को गुर्जर विद्या सभा, दादरी के सभागार में भव्य श्रद्धांजलि एवं राष्ट्रीय एकता समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा सांसद अनन्तनाग राजौरी मियाँ अल्फताब अहमद और संचालन रामशरण नागर एडवोकेट, सचिव गुर्जर विद्या सभा ने की।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पांजलि अर्पण से हुआ। इस अवसर पर वक्ताओं ने डाॅ. विकल जी के त्याग, समर्पण और किसानों, मजदूरों व समाज के कमजोर वर्गों के लिए किए गए कार्यों को याद किया। कहा गया कि डाॅ. विकल ने राजनीति को जनसेवा का माध्यम बनाया और हमेशा सत्य व न्याय के लिए संघर्ष किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दादरी विधायक तेजपाल नागर, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह भाटी, नवाब सिंह नागर पूर्व मंत्री, अमित चौधरी (जिला पंचायत सदस्य),हरिचन्द भाटी, सतबीर गुजर पूर्व विधायक दादरी,राजकुमार भाटी प्रवक्ता समाजवादी पार्टी,राधाचरण भाटी बलबीर भाटी ( प्रमुख), कुलदीप भाटी, किशनपाल नागर, श्यामसिंह भाटी, ईश्वर भाटी, दिनेश भाटी,श्याम सिंह भाटी, छात्रसंघ प्रतिनिधि, अध्यापक, प्रधानाचार्य, एवं क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
समारोह में डाॅ. विकल के पुत्र जगवीर विकल पूर्व MLC, पौत्र विजेंद्र विकल व संजय विकल ने भी भाग लिया और परिवार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। मंच से वक्ताओं ने कहा कि डाॅ. विकल के विचार आज भी सामाजिक न्याय, शिक्षा और किसान सशक्तिकरण के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।स मारोह में जिले भर से आए लोगों ने डाॅ. विकल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन रामशरण नागर एडवोकेट ने किया और अंत में सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ