रामानंद तिवारी संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम्स नई दिल्ली!
“भारत माता के लोह पुत्र को शत-शत नमन”
नोएडा।
आज दिनांक 17 सितंबर 2025 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी का 75वां जन्मोत्सव पूरे देश और विश्व में उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी जे.पी. सिंह गुर्जर ने उन्हें परिवार सहित शुभकामनाएँ दीं और उनके दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की।
जे.पी. सिंह गुर्जर ने अपने संदेश में प्रधानमंत्री मोदी को “देश के प्रधान सेवक, रक्षक, चौकीदार और भारत माता के द्वितीय लोह पुरुष” की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने राष्ट्र रक्षा, नारी शक्ति सशक्तिकरण, सनातन संस्कृति के संरक्षण और भारत की महान परंपरा को विश्व पटल पर स्थापित करने में अद्वितीय योगदान दिया है।
उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने शांति, समानता, विश्व बंधुत्व और ऋषि-मुनियों की ज्ञान परंपरा को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर स्थापित कर भारत की पहचान को और गौरवपूर्ण बनाया है।
गुर्जर ने कहा कि आज समस्त राष्ट्राध्यक्षों ने भी मोदी जी को जन्मदिन की बधाई देकर उनकी विश्व नेतृत्व क्षमता को स्वीकार किया है। उन्होंने मोदी जी को “भारत माता के मात्र लोह पुत्र” बताते हुए प्रभु श्रीराम, श्रीराधा और श्रीश्याम से उनके निरंतर उर्जावान, स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना की।
अपने संदेश के अंत में जे.पी. सिंह गुर्जर ने कहा—
“ऐसे महात्मा नरेंद्र भाई मोदी जी को मेरा परिवार सहित शत-शत नमन।
जय श्रीराम — राम ही सत्य है, यही सत्य है।”
यह शुभकामना संदेश प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिवस पर जनभावनाओं की सशक्त अभिव्यक्ति माना जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ