मनोज तोमर ब्यूरो के राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाउम्स गौतम बुद्ध नगर।
नोएडा, 13 अगस्त 2025 – जिले की सियासत और किसान आंदोलन में बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब भानु संगठन छोड़कर हजारों कार्यकर्ताओं ने भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) में शामिल होकर शक्ति प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने अपने पूरे दल-बल के साथ रोड पर उतरकर जुलूस निकाला और लोक शक्ति नेतृत्व ने उनका फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर संगठन ने ऐलान किया कि भानु में पद संभालने वाले सभी वरिष्ठ नेता अब लोक शक्ति में भी उसी पद पर कार्यरत रहेंगे। इनमें प्रमुख नाम हैं – ठाकुर ओमवीर सिंह (राष्ट्रीय प्रवक्ता), चौधरी बीसी प्रधान (राष्ट्रीय महासचिव), ठाकुर सतवीर सिंह (राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि), चौधरी ओमप्रकाश गुर्जर (परिवहन मंत्री), ठाकुर अमित गौड़, ठाकुर कपिल भाटी, अरविंद भाटी, महेश तंवर, राजकुमार मोनू (महानगर अध्यक्ष युवा), आनंद भाटी, डॉ. रोहतास, ठाकुर सतीश मुखिया, विजपाल भाटी, हरेन्द्र बैसौया, कालू तंवर, ठाकुर विजयपाल प्रधान, अरुण गौतम, ठाकुर नरेश भाटी (तहसील अध्यक्ष ज़ेवर), ठाकुर प्रदीप भाटी (तहसील अध्यक्ष सदर), हरि अवाना, अंकुर कश्यप, सुधीर ठाकुर, कुलदीप, सतीश खारी, मनोज शर्मा, बटी सोलंकी, जयसिंह, पुष्पेंद्र, पवन पंडित, हरवीर सोलंकी और धनंजय।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय, प्रदेश, मंडल, जिला, तहसील, ब्लॉक और ग्राम स्तर के सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे। इस घटनाक्रम को जिले के किसान आंदोलन में लोक शक्ति की ताकत बढ़ाने वाला बड़ा राजनीतिक संदेश माना जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ