राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स विशेष संवाददाता दिल्ली।
नई दिल्ली, 11 अगस्त 2025 — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बाबा खड़ग सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए बने 184 टाइप-7 बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया। यह आवासीय परिसर आधुनिक, पर्यावरण अनुकूल और सौर ऊर्जा आधारित बुनियादी ढांचे से सुसज्जित है।
कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, आवास समिति अध्यक्ष डॉ. महेश शर्मा सहित अनेक सांसद उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह नया परिसर सांसदों के जीवन को आसान बनाएगा और सरकारी आवास की कमी को दूर करेगा।
उन्होंने परिसर के चार टावर — कृष्णा, गोदावरी, कोसी और हुगली — का नाम देश की महान नदियों पर रखे जाने को एकता का प्रतीक बताया। पीएम ने याद दिलाया कि 2004 से 2014 के बीच एक भी नया सांसद आवास नहीं बना, जबकि 2014 के बाद से अब तक लगभग 350 आवास निर्मित किए गए हैं, जिससे सरकारी खर्च में भी कमी आई है।
प्रधानमंत्री ने सांसदों से “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को जीवंत रखने, क्षेत्रीय त्योहार सामूहिक रूप से मनाने, भाषाई सद्भाव बढ़ाने और परिसर की स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब सांसद आवास संबंधी परेशानियों से मुक्त होंगे, तो वे जनता की सेवा में अधिक प्रभावी होंगे।
सतत विकास और जनकल्याण पर बल देते हुए पीएम मोदी ने इसे 21वीं सदी के भारत की जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया।
0 टिप्पणियाँ