-->

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025: "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य" थीम पर सार्थक फाउंडेशन और भाजपा नेता संजय मिश्रा ने मनाया भव्य आयोजन

Rashtriy Dainik future line times Vishesh samvaddata Kamal Prajapati Delhi,

नई दिल्ली, 21 जून 2025 —
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर सार्थक फाउंडेशन और भाजपा नेता संजय कुमार मिश्रा (संस्थापक) के नेतृत्व में दिल्ली के बसंत कुंज DDA पार्क में एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” ने योग की वैश्विक उपयोगिता और इसकी समग्र शक्ति को उजागर किया।

कार्यक्रम में उम्मेद सिंह फोगट (चेयरमैन, MCD साउथ ज़ोन), SBI के जीएम सूर्य नारायण पाणिग्रही सहित लगभग 1000 से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन में RSS की विवेकानंद शाखा और आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (MDNIY) की अहम भूमिका रही।

योग दिवस के इस आयोजन का उद्देश्य न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना था, बल्कि सामूहिक सद्भाव और पर्यावरणीय संतुलन की भावना को भी मजबूत करना रहा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के योग संदेशों का भी उल्लेख किया गया।

भाजपा नेता संजय मिश्रा ने कहा कि योग आत्मिक शांति, लचीलापन और दीर्घकालिक स्वास्थ्य का माध्यम है। उन्होंने सभी संस्थाओं और भाग लेने वाले नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए इसे राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक मजबूत पहल बताया।

यह आयोजन लोगों के भीतर योग के प्रति नई ऊर्जा, समर्पण और जागरूकता का संचार करने में सफल रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ