ग्रेटर नोएडा।दादरी तहसील रेलवे रोड भा, कि यू अंबावता संगठन के कार्यालय पर दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपवास की मौजूदगी में आंसू गुर्जर को मनोनीत पत्र देकर नोएडा महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया और उनको किसान यूनियन में गरीब मजदूर बेसहारा लोगों की और किसान की, आवाज उठाने को अवगत कराया जिसमें आंसू गुर्जर ने यूनियन को आश्वासन दिया कि मैं पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करूंगा क्योंकि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि पाल अंबावता जी का भी आदेश है कि किसान यूनियन में होते हुए लोगों की मदद करनी चाहिए क्योंकि हमारे किसान यूनियन इसीलिए है कि किसी भी आम आदमी का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए सही को सही और गलत को गलत बात रखने की क्षमता होनी चाहिए नियुक्ति पत्र देने के दौरान कपिल खारी जिला उपाध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर मनोज भाटी पाली दादरी नगर अध्यक्ष ललित भाटी रोकेंद्र, नागर देवेंद्र नागर बिसरख ब्लॉक सचिव संदीप बैसला सुमित गुर्जर छोटू योगेश कुमार अनिल कुमार आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ