ग्रेटर नोएडा।गत सप्ताह विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य दिल्ली पब्लिक स्कूल एन टी पी सी विद्युत नगर में 5 जून से 11 जून तक "समय कैम्प" का online आयोजन किया गया ।इस वर्ष का "थीम" Land restoration and drought resilience है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अपने विद्यालय के बच्चों, उनके अभिभावकों व अध्यापकों, सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना व उसके रक्षा करने की पहल था। सी बी एस ई के दिशा-निर्देश अनुसार यह कार्यक्रम विभिन्न विषयों जैसे उर्जा बचाना, पानी बचाना, स्वस्थ जीवनशैली अपनाना आदि पर आधारित था। सभी ने अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । इस अवसर पर विद्यालय की तरफ से प्रधानाचार्या पूनम दुआ जी ने "Green Appeal " जारी की जो पानी बचाने से सम्बंधित था जिसे बहुत सराहा गया।
0 टिप्पणियाँ