ग्रेटर नोएडा।नैगम सामाजिक दायित्व गतिविधियों के अंतर्गत एनटीपीसी दादरी अपने सामाजिक दायित्व के लिए हमेशा से समर्पित रही है। इसी क्रम में एनटीपीसी दादरी के नैगम सामाजिक दायित्व विभाग द्वारा 24 जून, 2024 को गौतमबुध नगर के राष्ट्रीय स्तर तीरंदाज बालम सिह खानी को जिले का नाम राष्ट्रीय स्थरपर रौशन करने पर कलेक्ट्रेट आफिस, गौतम बुद्ध नगर में सम्मानित किया गया। खानी का सम्मानें खेल को बढावा देने के उद्देश्य एवं युवाओं का उत्साहवर्धन करने के लिए आयोजित किया गया, जिससे खेल के प्रति उनकी दिलचस्पी बनी रहे एवं वो अपने क्षेत्र एवं देश का नाम रोशन कर सके।इस अवसर पर बालम सिंह खानी को एनटीपीसी दादरी द्वारा लगभग 2 लाख रु का तीरंदाज उपकरण मनीष वर्मा, डीएम गौतमबुद्धनगर एवं एनटीपीसी दादरी के मुख्य महाप्रबंधक, के.सी. मुरलीधरन के कर कमलों से प्रदान किया गया।इस कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक मानव संसाधन ऋतेश भारद्वाज एवं समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ